प्रेस विज्ञप्ति
दर्जनभर फिल्मों के साथ फिल्मोत्सव शनिवार से शुरू होगा
फ़िल्मकार संजय जोशी चित्तौड़ में
फ़िल्मकार संजय जोशी चित्तौड़ में
चित्तौड़गढ़ 14 नवम्बर 2014
सन दो हजार छ में शुरू हुआ प्रतिरोध का सिनेमा आन्दोलन अपनी नई इकाई के औपचारिक आगाज़ के लिए पंद्रह नवम्बर को चित्तौड़गढ़ में फिल्मोत्सव शुरू करेगा। दो दिवसीय इस आयोजन में दर्जनभर मुद्दा आधारित फिल्मों की स्क्रीनिंग, प्रसिद्द फ़िल्मकार और इस आन्दोलन के राष्ट्रीय संयोजक संजय जोशी से संवाद मुख्य आकर्षण होगा। शुक्रवार को सोसायटी के साथी डॉ. ए.एल.जैन, विजन स्कूल ऑफ़ मैनेजमेंट के सचिव राजेन्द्र पारीक, निदेशक डॉ.साधना मंडलोई, सैनिक स्कूल प्राचार्य लेफ्टिनेंट कर्नल अजय ढील, सेन्ट्रल एकेडमी स्कूल के प्राचार्य अश्रलेश दशोरा ने स्क्रीनिंग और परिचर्चाओं के तीनों सत्रों की तैयारियों की समीक्षा की। फिल्म सोसायटी से जुड़े डॉ. खुशवंत सिंह कंग के अनुसार इस मौके पर उदयपुर फिल्म सोसायटी के पंद्रह साथी वहां के इकाई संयोजक शैलेन्द्र प्रताप सिंह भाटी के साथ चित्तौड़ आयेंगे। प्राप्त जानकारी के अनुसार विभिन्न सत्रों में मेवाड़ विश्वविद्यालय, डाईट, आरएनटी बी एड कॉलेज सहित शहर के दोनों राजकीय महाविद्यालय के छात्र भी हिस्सा लेंगे।
दिखाई जाने वाली फिल्मों के बारे में सोसायटी के साथी अभिषेक शर्मा ने बताया कि सत्यजित राय की पथेर पंचाली, मृणाल सेन की भुवनसोम जैसी फीचर फिल्मों सहित बिज्जू टोपो और मेघनाथ की बनायी गाड़ी लोहारदगा मेल, विकास बन्दुक की नाल से, फैज़ा अहमद खान की मालेगाँव का सुपरहीरो, अल्लाउदीन खान, फर्स्ट क्राई जैसी डॉक्युमेंट्री और कई लघु फ़िल्में इन दो दिनों में प्रदर्शित की जाएगी। कार्यक्रमों में प्रवेश एकदम खुला और नि:शुल्क है। पहली स्क्रीनिंग पंद्रह नवम्बर सुबह ग्यारह विजन स्कूल ऑफ़ मैनेजमेंट में होगी जहां प्रसिद्द गीतकार रमेश शर्मा और अब्दुल ज़ब्बार के गीतों से कार्यक्रम शुरू होगा। दूसरी स्क्रीनिंग इसी दिन शाम साढ़े चार बजे सैनिक स्कूल के शंकर मेनन सभागार में होगी। सोलह नवम्बर रविवार की सुबह ग्यारह बजे मुख्य और समापन सत्र सेन्ट्रल एकेडमी स्कूल में होगा। सोसायटी के साथी संयम पुरी के निर्देशन में पूरण रंगास्वामी, पूजा जोशी, दीपमाला कुमावत, भगवती लाल सालवी, संजय कोदली भी जन गीतों की प्रस्तुति देंगे।आमंत्रित वक्ताओं में शामिल डूंगरपुर से हिंदी के युवा समालोचक हिमांशु पंड्या रविवार सुबह चित्तौड़गढ़ आयेंगे।
लक्ष्मण व्यास ,साथी चित्तौड़गढ़ फिल्म सोसायटी
0 comments:
Post a Comment