प्रेस विज्ञप्ति
चित्तौड़गढ़ में पहली बार होगा सिनेमा केन्द्रित आयोजन
चित्तौड़गढ़ 12 नवम्बर 2014
15 और 16 नवम्बर को चित्तौड़गढ़ में पहली बार आयोज्य जन सिनेमा केन्द्रित कार्यक्रम में प्रतिरोध का सिनेमा आन्दोलन के तहत चयनित फिल्मों का प्रदर्शन होगा और दर्शकों के साथ फ़िल्मकार, सिने जानकार, आलोचक आपसी संवाद भी करेंगे। यहाँ प्रतिबद्ध फिल्मकारों के द्वारा बनायी गयी सामाजिक मुद्दों पर केद्रित समस्यामूलक फिल्मों का प्रदर्शन किया जाना है।गौरतलब है कि विश्व सिनेमा और भारतीय हिंदी सिनेमा की क्लासिक और फीचर फिल्मों का चयन कर लोगों के छोटे समूह में ले जाना और दिखाना इस आन्दोलन का मूल मकसद है। इस मौके पर जिले के फिल्मकारों को भी फिल्म निर्माण की कला और विषय चयन के गुर सिखने को मिल सकेंगे।प्रवेश एकदम खुला और नि:शुल्क है।तीनों सत्रों में पहले फिल्म दिखाई जाएगी फिर उस पर आधारित मुद्दों को केंद्र में रखकर चर्चाएँ होगी।कार्यक्रम को लेकर कई दर्शक, विद्यार्थी, छायाकार, साहित्यकार, और अध्यापकों ने उत्साह दिखाया है। एक जानकारी के अनुसार उदयपुर फिल्म सोसायटी सहित आसपास के जिलों से भी कुछ साथी फिल्म स्क्रीनिंग और पैनल चर्चाओं के इस कार्यक्रम हेतु चित्तौड़गढ़ आयेंगे।
आयोजन को लेकर राजस्थान प्रगतिशील लेखक संघ के प्रांतीय महासचिव ओमेन्द्र मीणा की अध्यक्षता में चित्तौड़गढ़ फिल्म सोसायटी की मंगलवार शाम छ बजे सेन्ट्रल एकेडमी में एक ज़रूरी बैठक हुई। सोसायटी से जुड़े मानवाधिकार कार्यकर्ता जीएनएस चौहान ने बताया कि पंद्रह नवम्बर सुबह ग्यारह विजन स्कूल ऑफ़ मैनेजमेंट में होने वाले उदघाटन सत्र में संयम पुरी,आकांक्षा नागर,रमन प्रजापत,रूचि बोस जैसे युवा संयोजन करेंगे वहीं शनिवार शाम साढ़े चार बजे सैनिक स्कूल के शंकर मेनन सभागार में होने वाले सत्र का समन्वयन युवा चित्रकार मुकेश शर्मा, पूरण रंगास्वामी, अध्यापक ज्ञानेश्वर सिंह और मनीष जैन करेंगे।इसी तरह सोलह नवम्बर रविवार की सुबह ग्यारह बजे मुख्य और समापन सत्र सेन्ट्रल एकेडमी स्कूल में होगा।यहाँ प्राचार्य अश्लेष दशोरा,अध्यापिका आशा सोनी, दीपा स्वामी,अधिवक्ता अब्दुल सत्तार,कामरेड आनंद छीपा के सानिध्य में सत्र होगा।
प्रतिरोध की संस्कृति पर केन्द्रित इन प्रस्तुतियों में चार प्रसिद्द फ़िल्मकार और गंभीर वक्ता शिरकत करेंगे जिनमें दिल्ली के फ़िल्म एक्टिविस्ट और प्रतिरोध का सिनेमा के राष्ट्रीय संस्थापक संजय जोशी, डूंगरपुर से हिंदी के युवा समालोचक हिमांशु पंड्या, उदयपुर फ़िल्म सोसायटी के संयोजक और शोधार्थी शैलेन्द्र प्रताप सिंह भाटी और सिने जानकार लक्ष्मण व्यास शामिल हैं। किसी बड़े प्रायोजकीय प्रबंध के बजाय आपसी सहयोग से हो रहे इस आयोजन के अपने मायने हैं।तैयारी बैठक में उपस्थित साथियों ने इस दो दिवसीय उत्सव का पोस्टर भी जारी किया।बैठक में लक्ष्मण व्यास,अभिषेक शर्मा,रवि अग्रवाल,पूजा जोशी,डॉ. राजेश चौधरी,माणिक,गगन बोकड़िया ने हिस्सा लिया।
डॉ.ए.एल.जैन,साथी चित्तौड़गढ़ फिल्म सोसायटी
0 comments:
Post a Comment