नमस्कार मित्रो,
हम 'प्रतिरोध का सिनेमा' https://www.facebook.com/Cinema-of-Resistance-152483288189680/ की चित्तौड़गढ़ फ़िल्म सोसायटी' http://chittorgarhfilmsociety.blogspot.in/ के बैनर तले अरसे बाद फिर से फिल्म स्क्रीनिंग शुरू करने जा रहे हैं.कुछ बातें साफ़ कर दें कि हमारे साथियों द्वारा आयोजित सभी कार्यक्रम एकदम अनौपचारिक होते हैं.जिसे जहां से सूचना मिलें उसे आमंत्रण समझें और जुड़ें.किसी औपचारिक निमंत्रण का इंतज़ार नहीं करें.असल में हम सभी फक्कड़ी में ही यह सबकुछ करते रहते हैं.औपचारिक आमंत्रण भेजने जितना समय और सामर्थ्य हममें नहीं है और संसाधन भी नहीं.हम सबकुछ केवल अपनी आत्मिक संतुष्टि और ज्ञानवर्धन के लिए करते हैं.आप भी रूचि रखते हैं और संभव हो तो आएं और जुड़ें.आपके जुड़ने से आपको ही लाभ होगा किसी और को नहीं.आशा है
हम इसी इक्कीस अगस्त की दोपहर हिंदी के जानेमाने साहित्यकार अमरकांत जी की दुनिया को जानने के लिए मिलेंगे.यह आयोजन दोपहर एक बजे सेन्ट्रल एकेडमी सीनियर सेकंडरी स्कूल,चित्तौड़गढ़ में होगा.मतलब सन्डे सार्थक करने की एक बहुत छोटी सी कोशिश है.इस मौके पर हम अमरकांत की बहुचर्चित कहानी डिप्टी-कलक्टरी का पाठ सुनेंगे और फिल्म एक्टिविस्ट और सिने समीक्षक संजय जोशी द्वारा निर्देशित डॉक्युमेंट्री फिल्म 'कहानीकार अमरकांत' की स्क्रीनिंग देखने का मौक़ा पाएंगे.पाठ और स्क्रीनिंग के बाद चर्चा भी रखी गयी है.शुक्रिया
संयोजक-शाहबाज पठान(7877799971) और सह संयोजक-गौरव कुमावत (8955241877)
0 comments:
Post a Comment