प्रेस विज्ञप्ति
कबीर केन्द्रित फिल्म स्क्रीनिंग तेरह सितम्बर को
चित्तौड़गढ़ 11 सितम्बर 2015
प्रतिरोध का सिनेमा की चित्तौड़गढ़ इकाई द्वारा तेरह सितम्बर को एक दिवसीय फिल्म स्क्रीनिंग का आयोजन किया जा रहा है। रविवार सुबह ग्यारह बजे सेन्ट्रल एकेडमी स्कूल में आयोज्य स्क्रीनिंग प्रख्यात कन्नड़ लेखक एम.एम.कलबुर्गी की याद में की जा रही है। इस मौके पर जानीमानी डोक्युमेंट्री फ़िल्म निर्देशक शबनम विरमानी की बनायी गयी तीन डोक्युमेंट्री फिल्मों का प्रदर्शन किया जाएगा। चयनित फिल्मों में कोई सुनता है, चलो हमारा देस, हद-अनहद शामिल हैं। गौरतलब है कि डेढ़-डेढ़ घंटे की इन तीनों फिल्मों के प्रदर्शन के साथ ही उपस्थित साथियों द्वारा आपसी चर्चा भी होगी। आयोजन की शुरुआत में विजन स्कूल ऑफ़ मैनेजमेंट के प्रोफ़ेसर महेंद्र नंदकिशोर द्वारा साहित्य अकादमी सम्मान प्राप्त जनवादी लेखक एम.एम.कलबुर्गी के जीवन पर केन्द्रित एक प्रजेंटेशन भी दिया जाना है। प्रगतिशील कवि कबीर का चिंतन और उनका सामाजिक सुधार का नज़रिया ही फिल्मों के केंद्र में है। दर्शन चित्तौड़गढ़ फ़िल्म सोसायटी से जुड़े कामरेड आनंद छिपा और सेन्ट्रल एकडमी स्कूल के प्राचार्य अश्लेश दशोरा के अनुसार स्क्रीनिंग में कोई भी रुचिशील साथी हिस्सा ले सकता है। इस अवसर पर आगामी पच्चीस से सताईस सितम्बर तक आयोज्य उदयपुर फिल्म फेस्टिवल में जाने वाले साथियों की भी बैठक आयोजित की जाएगी।
जितेन्द्र यादव,चित्तौड़गढ़ फ़िल्म सोसायटी समूह साथी
0 comments:
Post a Comment