प्रेस विज्ञप्ति
बचपन केन्द्रित फ़ीचर फ़िल्म 'क़ैद' की स्क्रीनिंग 28 को
चित्तौड़गढ़ 26 फरवरी 2015
चित्तौड़गढ़ फ़िल्म सोसायटी के सलाहकार डॉ.ए.एल.जैन और सैनिक स्कूल प्राचार्य लेफ्टिनेंट कर्नल अजय ढील ने संयुक्त रूप से बताया कि आगामी अठाईस फरवरी शनिवार को सैनिक स्कूल के शंकर मेनन सभागार में क़ैद फ़िल्म की स्क्रीनिंग की जायेगी।शाम साढ़े पाँच बजे दिखाई जाने वाली इस फ़िल्म में स्कूली विद्यार्थी के अलावा नगर के सिनेप्रेमी भी हिस्सा ले सकेंगे। मथुरा के रंगकर्मी एम.गनी द्वारा निर्देशित और सनिफ मदार द्वारा अभिनीत दो घंटे अवधि की यह फ़ीचर फ़िल्म हमारे विचारों में बैठे अंधविश्वास दूर करती है।विद्यार्थी जीवन के बालमन और उसके मनोविज्ञान को समझने में हमारी मदद करती है।
सोसायटी से जुड़े सिनेमा समीक्षक लक्ष्मण व्यास और हिंदी प्राध्यापक डॉ. राजेश चौधरी ने बताया कि मात्र तीन हजार के बजट में ही बन पड़ी ऐसी बेहतरीन फ़िल्म हमारे भीतर करोड़ों के हिंदी सिनेमा की धारणाओं को तोड़ती है।बगैर गीतों और फूहड़ हास्य के भी प्रभावी सिनेमा निर्माण संभव है ऐसी स्थापनाएं देती यह फ़िल्म खासकर अभिभावकों और अध्यापकों के लिए स्क्रीन की जानी चाहिए। फ़िल्म स्क्रीनिंग के बाद अज़ीम प्रेमजी फाउंडेशन के चित्तौड़गढ़ समन्वयक मोहम्मद उमर अपना संक्षिप्त उदबोधन देते हुए विद्यार्थियों से चर्चा भी करेंगे।सोसायटी के इस आयोजन में भी हमेशा की तरह प्रवेश निशुल्क ही रहेगा ।
डॉ.ए.एल.जैन,साथी चित्तौड़गढ़ फिल्म सोसायटीसोसायटी से जुड़े सिनेमा समीक्षक लक्ष्मण व्यास और हिंदी प्राध्यापक डॉ. राजेश चौधरी ने बताया कि मात्र तीन हजार के बजट में ही बन पड़ी ऐसी बेहतरीन फ़िल्म हमारे भीतर करोड़ों के हिंदी सिनेमा की धारणाओं को तोड़ती है।बगैर गीतों और फूहड़ हास्य के भी प्रभावी सिनेमा निर्माण संभव है ऐसी स्थापनाएं देती यह फ़िल्म खासकर अभिभावकों और अध्यापकों के लिए स्क्रीन की जानी चाहिए। फ़िल्म स्क्रीनिंग के बाद अज़ीम प्रेमजी फाउंडेशन के चित्तौड़गढ़ समन्वयक मोहम्मद उमर अपना संक्षिप्त उदबोधन देते हुए विद्यार्थियों से चर्चा भी करेंगे।सोसायटी के इस आयोजन में भी हमेशा की तरह प्रवेश निशुल्क ही रहेगा ।
0 comments:
Post a Comment