नमस्कार साथियो,
प्रतिरोध का सिनेमा की गतिविधियों से गुज़रते हुए और 'उदयपुर फ़िल्म फेस्टिवल' के दो आयोजन से सीधे प्रभावित होने के बाद चित्तौड़ के साथी भी अपने यहाँ एक 'चित्तौड़गढ़ फिल्म फेस्टिवल' के बारे में रूचि ज़ाहिर कर रहे हैं.हम 'चित्तौड़गढ़ फ़िल्म फेस्टिवल' के पहले संस्करण के आगाज़ के बारे में अपने मित्रों की राय जान रहे हैं.चर्चाएँ जारी है.वैसे हम फिलहाल मासिक फिल्म स्क्रीनिंग के लिए काम कर रहे हैं.कोई विधिवत बैठक भी जल्दी ही करेंगे.फिलहाल ऑनलाइन माध्यम में मिल रहे आपके सपोर्ट का हम सम्मान करते हैं.यह एक सामलाती आयोजन होगा जहां सभी प्रगतिशील मित्र मिलकर आपसी चर्चा और संवाद से अपनी दिशा ठीक करेंगे.चित्तौड़गढ़ जैसे मझले शहर के लिए यह अपनी तरह का पहला ही उत्सव होगा.सही कहे तो यह कोई इवेंट नहीं होकर एक संगत है जहां हमें बेहद ज़रूरी विमर्श का मौक़ा मिल सकेगा.
असल में यह आन्दोलन 'जन सिनेमा' के कोंसेप्ट पर काम कर रहा है.जहां एक तरफ इस सिनेमा में जनता ही के आर्थिक सहयोग से इसे बहुत कम संसाधनों के बीच सबकुछ संभव हो पाता है.इस उत्सव में जनता से जुड़े मुद्दों पर केन्द्रित फिल्मों का प्रदर्शन किया जाना होता है वहीं दूसरी तरफ इसमें जनपक्षधर फिल्मकारों को शहर के दर्शकों के साथ संवाद हेतु बुलाया जाता है.एक्टिविस्ट फिल्मकार संजय जोशी इस यात्रा के संस्थापक संयोजक हैं.देश के कई नामी दस्तावेज़ी फिल्मकार इस आन्दोलन में निस्वार्थ ढ़ंग से अपना अहम रोल अदा कर रहे हैं.छोटे-छोटे कस्बों तक अपने विचार को फिल्मों के ज़रिये ले जाने का काम कर रहा 'प्रतिरोध का सिनेमा' असल में देखें तो पॉपुलर सिनेमा कल्चर के बरक्स हमें हमारे ही यथार्थ से वाकिफ कराने की एक छोटी मगर ज़रूरी कोशिश है.
जब भी यह फेस्टिवल संभव होगा जैसा कि हम विचार विमर्श और साथियों की राय जानने के बाद तारीखें टा करेंगे आप में से जो साथी चित्तौड़ और आसपास रहते हैं उनसे भी आर्थिक सहयोग देने और साथ मिलकर चलने की अपील करेंगे क्योंकि यह आन्दोलन किसी बड़े कोर्पोरेट घराने और ग़लत पूंजी के सपोर्ट को नकारता रहा है.वैसे इस अनौपचारिक पत्र को भी पहली अपील ही समझिएगा.अपने मुद्दों के साथ ठीक से न्याय करने के लिहाज से आयोजन की प्रतिबद्धता ही इसे सहज और साधारण ढ़ंग देती हुई हमें विमर्श की तरफ ले जाती है.क्या आप यथायोग्य आर्थिक सहयोग करेंगे.वैसे अर्थ की व्यवस्था हो ही जायेगी क्योंकि 'जहां नियत साफ़ हो वहाँ सभी तरफ से हर तरह की सहायता मिल ही जाती है' आपकी हामी भी हमें आयोजन तय करने में हेल्प करेगी.हमारे इसी फेसबुक पेज या ई-मेल पते पर आपकी सलाह और मशवरों का स्वागत है.
इस आयोजन में हमें सभी तरह के साथियों की ज़रूरत पड़ेगी.स्कूल के चयनित बच्चों से लेकर शहर के युवा फिल्मकारों और फिल्म दर्शकों की.फिल्म समीक्षक और सिनेमा के कट्टर दर्शकों की.मीडिया के मित्रों से लेकर शहर के रचनाकार दोस्तों की.लगातार सिनेमा पर शोधरत साथियों सहित छायाकारों की.ज़रूरत है आयोजन स्थल के नाम पर बेहतरीन ऑडिटोरियम से लेकर एलसीडी प्रोजेक्टर-स्क्रीन-लेपटॉप सरीखा पूरा तामझाम.प्रचार सामग्री डिजाइनर से लेकर अतिथियों के रुकने-लाने-ले जाने के इंतज़ाम.पहले विचार के तहत तो यह आयोजन 'प्रतिरोध का सिनेमा','जसम','द ग्रुप' के संयुक्त तत्वावधान में होगा.फिर चाहे जो भी तय हो सके.'चित्तौड़गढ़ फ़िल्म फेस्टिवल' के आयोजन को लेकर अभी तक इस आभासी और वर्चुअल मंच पर ही चर्चाएँ हुई हैं.अभी तक इस सोसायटी का कोई औपचारिक गठन,संयोजक,सह-संयोजक आदि का मनोनयन और ज़िम्मेदारी के लिए किसी को नियत नहीं किया है.संयुक्त साझेदारी का निर्णय और बाक़ी भागीदारों का निर्णय सामूहिक सहमति के बाद ही लेंगे.शुक्रिया.आपकी राय का इंतज़ार रहेगा.
Cinema of Resistance, Chittorgarh
Facebook Page:www.facebook.com/ ChittorgarhFilmSociety
E-mail:chittorgarhfilmsociety@ gmail.com
0 comments:
Post a Comment